जिलाध्यक्ष श्रीराम रजक ने समाज के लोगों से कहा आदर्श विवाह को दे प्राथमिकता…धोबी समाज तरेंगा राज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

अर्जुनी। झेरिया धोबी समाज तरेंगा राज का दो दिवसीय वार्षिक महाअधिवेशन 22 और 23 मार्च को सिंगारपुर मावली में समाज के श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। दो दिवसीय वार्षिक महाअधिवेशन में तरेंगा राज के अलावा लवन लोहरसी मारो मल्हार एवं मुंगेली राज के पदाधिकारीयो की उपस्थिति रही। वार्षिक अधिवेशन में होनहार युवा समाजसेवी राजेंद्र निर्मलकर को समाजजनों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
सिंगारपुर मावली में आयोजित दो दिवसीय महाअधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ तरेंगा राज एवं अन्य राज से आए पदाधिकारियो के द्वारा स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज एवं नातिन धोबिन दाई के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चनाकर कर किया गया। वार्षिक महाअधिवेशन कार्यक्रम को बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक ने उपस्थित सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आदर्श विवाह को प्राथमिकता दे और समाज के लोगों को आदर्श विवाह के लिए प्रेरित किया। अन्य राज से आए हुए पदाधिकारियो ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।

प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया सम्मान- 10वीं 12वीं में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जय कुमार पिता कैलाश कुमार निर्मलकर प्रियंका पिता महेश निर्मलकर शशि पिता रोहित निर्मलकर चित्रा पिता मखनु निर्मलकर अंजलि पिता कन्हैया निर्मलकर राघव पिता श्रवण को सम्मानित किया गया। महाअधिवेशन में मुंगेली जिला अध्यक्ष दिलीप रजक भागीराम निर्मलकर दिनेश निर्मलकर तरेंगा राज अध्यक्ष त्रिलोचन रजक शंकरलाल रजक मनोज निर्मलकर लालाराम रजक नारायण निर्मलकर ईश्वर रजक प्रेमलाल निर्मलकर प्यारेलाल रजक गन्नू रजक दाऊलाल रजक मोहित राम रजक सोम प्रकाश बीरबल रजक कमल निर्मलकर जीवनलाल मन्नूलाल जयराम रजक भरत निर्मलकर फेकू राम सूरज निर्मलकर फागुराम संजय रजक महेंद्र रजक हीरालाल रजक धनेश्वर निर्मलकर जनीराम निर्मलकर पंचराम रजक मुनीष कुमार निर्मलकर फागुराम निर्मलकर संतोष कुमार रजक मनीष कुमार नेहरू रजक सतीश कुमार धेनुका रजक सुंदरलाल रजक पुनीतराम रजक श्यामू राम निर्मलकर हरिशंकर सुरेश कुमार डॉ जनक राम राजू राम निर्मलकर संतोष निर्मलकर गिरधारी लाल निर्मलकर मोहर सिंह रजक कमलेश निर्मलकर रामकिसून निर्मलकर सहित साधराम माखन लोकनाथ संतोष देवचरण कुमार निर्मलकर खेदुराम निर्मलकर भागीरथी निर्मलकर एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।