राजकुमार सिंह ठाकुर
पण्डरिया । युवा महोत्सव 2021-22 पंडरिया के सफल आयोजन के लिए जनपद उपाध्यक्ष तुलस कश्यप ने सोमवार को विकास खंड के समस्त व्यायाम शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल प्रांगण में आयोजित समारोह में उन्होंने सभी को ट्रेकशूट एवं श्रीफल प्रदान किया। इस अवसर पर बीईओ जी पी बनर्जी, जनपद सदस्य पारस बंगानी, कृष्णा चंद्राकर, दीपा धुर्वे,धनराज डाहिरे, मोहन कुर्रे, विजय घृतलहरे सरपंच, ललित चंद्रवंशी सचिव, प्राचार्य जीआर साहू एवं अश्वनी चंद्राकर क्रीड़ा अधिकारी ने शुभकामनाएं दी।
