तोरण साहू (7389348721)
पाटन । 26.09.2022 को प्रातः 06:30 बजे डायल 112 को सूचना मिली की ग्राम कापसी सतनामी पारा में अनंत सोनवानी अपने घर में रक्त रंजित हालत में मरा पड़ा ह, जो सूचना को थाना अमलेश्वर में देने पर अमलेश्वर पुलिस द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचने पर अनंत सोनवानी पिता नैन दास उम्र 40 वर्ष साकिन सतनामी पारा ग्राम कापसी थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग अपने बेडरूम के फर्स में मरा पड़ा था उसके गले, गाल, कान, पेट एवं गुप्तांग में धारदार हथियार से वार के चोंट दिख रहे थे, घटना स्थल का बारिकी से मुआयना किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत राम साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाटन देवांश सिंह राठौर को अवगत कराने पर उनके निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाटन देवांश सिंह राठौर के घटना स्थल पर आने पर मृतक के परिजनों से बारिकी से पूछताछ की गई तथा प्राथमिक संदेही मृतक अनंत सोनवानी की पत्नि संगीता सोनवानी से पूछताछ करने पर प्रारंभ में वह ना नुकुर करते हुए कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अनंत सोनवानी द्वारा उसे लगातार मारपीट कर प्रताड़ित करने तथा तुम काली हो कहकर ताना मारने व घर से भगाने की बात कहने से वह हताश और कुंठी सी रहती थी, दिनांक 26.09.2022 की रात्रि में मृतक अनंत सोनवानी पुनः संगीता के साथ मारपीट करने पर वह आवेश में आकर घर में रखे टंगिया से उस पर ताबड़ तोड़ वार की जिससे मौके पर ही अनंत सोनवानी की मौत हो गयी, बाद में संगीता घटना में प्रयुक्त टंगिया को पास के कुये में डाल दी तथा रक्तरंजित साड़ी को बेड के नीचे छिपा दी जिसे आरोपियों के निशानदेही पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। मामले में आरोपियां संगीता सोनवानी पति अनंत सोनवानी उम्र 34 वर्ष साकिन सतनामी पारा ग्राम कापसी थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

मामले को सुलझाने में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाटन देवांश सिंह राठौर का कुशल निर्देशन एवं निरीक्षक राजेन्द्र यादव थाना प्रभारी अमलेश्वर, उप निरीक्षक जे.पी. सिदार, सउनि गणेश राम साहू प्र.आर. सुनील वर्मा, आरक्षक विपेन्द्र देवांगन, आरक्षक लक्ष्मीकांत वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।