आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । आयुष विभाग छग की नई आईएएस संचालक डाॅ प्रियंका शुक्ला के दिशा निर्देशन में गुरूवार को संचालनालय आयुष छग रायपुर से संभागीय नोडल अधिकारी डाॅ मुकुंद अग्रवाल द्वारा जिला कोंडागाँव की आयुष संस्थाओं एवं आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर ही जिले के चिन्हांकित आयुर्वेद औषधालय कोरगांव, सिंगनपुर, बीजापुर तथा कोपरा को आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है । आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोरगांव एवं सिंगनपुर, बहीगांव, तथा औषधालय बोरगांव के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सभी आयुष संस्थाओं में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सभी आयुष चिकित्सकों की ली गई समीक्षा बैठक-
संभागीय नोडल अधिकारी डाॅ मुकुंद अग्रवाल तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ जे आर नेताम के द्वारा कोंडागाँव जिला मुख्यालय में जिले भर के सभी आयुर्वेद तथा होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली गई जहाँ डाॅ अग्रवाल ने सभी चिकित्सकों को अपनी पैथी आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार के साथ अधिकाधिक संख्या में लोगो को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में चिकित्सकों द्वारा भी संभागीय नोडल तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा उनके समक्ष पेयजल हेतु बोरवेल, औषधालय बाऊंड्री वाल निर्माण, अतिरिक्त कक्ष आदि से संबंधित आवश्यकता तथा समस्याओं से भी अवगत कराया गया ।
जिला गठन के नौ वर्ष बाद भी नहीं बनाआयुष जिला कार्यालय-
अवगत हो कि कोंडागाँव जिला गठन के लगभग नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी जिले में आयुष विभाग के जिला आयुर्वेद कार्यालय की स्थापना नही हो सकी है।
वर्तमान में आयुष विभाग कोंडागाँव का संचालन जिला आयुर्वेद कार्यालय जगदलपुर जिला बस्तर हो रहा है जिसके चलते यहाँ की आयुष संस्थाओं को औषधी, वेतनभत्ते आदि के अलावा अन्य सभी प्रशासनिक कार्यो हेतु जिला आयुर्वेद कार्यालय जगदलपुर पर निर्भर रहना पड़ता है।