राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया में शासकीय प्राथमिक शाला कोयलारीकापा के बालक अभिनव जांगड़े पिता वीरेंद्र जांगड़े कक्षा 3 को दिव्यांगता के कारण विद्यालय आने जाने में परेशानी होती थी। समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत बीआरपी विनोद गोस्वामी के द्वारा उक्त बालक को एक नग ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया।उपकरण पाकर बालक एवं उसके पालक बहुत ही प्रसन्न हुए। पालक द्वारा कहा गया कि अब मेरे बच्चे को मुझे गोद में उठाकर विद्यालय नहीं छोड़ना पड़ेगा । ट्राईसाईकिल के माध्यम से वह आत्मनिर्भर भी हो सकता है।समावेशी शिक्षा के अंतर्गत ऐसे दिव्यांग बालक बालिकाएं जिनके कमर के नीचे का हिस्सा काम नहीं करता हो एवं चलने फिरने में पूर्ण रूप से असमर्थ हो ,उन्हें आवश्यकता अनुसार उपकरण प्रदान किया जाता है।साथ ही शालाओं में अध्ययनरत ऐसे बच्चे जिन्हें सुनने में परेशानी है या मशीन के द्वारा उनकी श्रवण शक्ति काम करती हो।उन्हें श्रवण यंत्र भी प्रदान किया जाता है। बालक अभिनव जांगड़े को ट्राई साइकिल प्रदान करने के लिए सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी. जी. पात्रा एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
