मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय भिलाई 3 में फरियाद लेकर पहुंचे दिव्यांग, तत्काल ट्राइसिकल मिली तो उसके आंखे डबडबा गई, दिव्यांग को मिला सहारा


पाटन। ग्राम पथर्रा बीएमवाई चरोदा में रहने वाले दिव्यांग युवक दिलीप भारती आज बहुत ही उम्मीद के साथ फरियाद लेकर bhilai-3 स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे थे । सुबह सीएम कैंप कार्यालय में उपस्थित मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर को उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए ट्राई साइकिल की मांग रखी। युक्त दिव्यांग को मांग किए 10 मिनट भी नहीं हुए थे कि उन्हें मुख्यमंत्री निवास पर कैंप कार्यालय में रखें समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए जाने वाले ट्राइसिटी मिल गया। जैसे ही दिलीप भारती ट्राई साइकिल पर बैठे तो उनकी आंखें डबडबा गई। ओ एस डी मनीष बंछोर , डायरेक्टर अपेक्स बैंक रायपुर राकेश ठाकुर ने किशन भारती को ट्राई साइकल प्रदान किया। किशन भारती ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उनके ओ एस डी मनीष बंछोर , राकेश ठाकुर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे आभार जताया।