दिव्यानी साहू को 12 वीं मे तो रुपेश्वरी साहू को कक्षा 10 वीं मे मिला प्रथम स्थान



बेरला/भिंभौरी :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुधेली के अंतर्गत कक्षा 10 वीं मे दिव्यानी साहू ने 94.67% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि 93.33%के साथ मुस्कान निषाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तो वहीं कुमारी पायल ने 88.50% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12 वीं मे संकाय वार परीक्षा परिणाम की बात करें तो वाणिज्य संकाय मे दिव्यानी साहू ने 89.40 % के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि 87.20 % के साथ लीना साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 85%के साथ पूनम ने कला संकाय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि 76.08 %  के साथ भुवन लाल द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय मे वीरेंद्र कुमार ने 81.40 % के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो वहीं धनेश साहू ने 81% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर तीनों विद्यार्थियों को शाला परिवार सहित क्षेत्र के जनप्रतिधियों एवं परिजनों के द्वारा हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।