नगरी,सिहावा, बेलरगांव।शासकीय प्राथमिक शाला डोहलापारा के होनहार छात्र दिव्यांशु दास मानिकपुरी पिता श्री लोचन दास मानिकपुरी का जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद में चयन हुआ है। शुरू से ही दिव्यांशु होनहार छात्र रहा है l उसके इस उपलब्धि पर शाला के प्रधान पाठक नूतन लाल डोटे एवं सहायक अजय कुमार देवांगन ,SMC के अध्यक्ष एवं उपसरपंच श्री भुनेश नेताम , रामचरण नागवंशी भूवनदास मानिकपुरी सरपंच रजनी रोहित नेताम मुकेश मरकाम रमेश मरकाम खेमलाल कनकराम गोकुल मरकाम हुकेशचंद खेमेश्वरी मानिकपुरी विष्णुप्रसाद तिवारी प्रेमलाल सोनवानी यशवंत मंडावी एवं समस्त ग्राम वासियों ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी ।