भिलाई । जीजाबाई महिला मंडल भिलाई नगर, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) द्वारा दीपावली मिलन का कार्यक्रम 12 नवंबर 2022 को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्वती बारस्कर, नगर पालिका अध्यक्ष, बैतूल (म. प्र.) से एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मधु पांसे, संचालिका वसंत विहार स्कूल मुलताई(म. प्र.)से पधारी थी। ममता कूबड़े बैतूल से एवं माया कवडकार मुलताई से भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शशि पारखे, नीता गीद एवं शीला वाघमारे भी उपस्थित थी। समारोह का संचालन भावपूर्ण अभिव्यक्ति के साथ ओमिता सोनारे,सविता धोटे एवं अरुणा फाटे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में समिति के सदस्यों के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्षा सोनाली देशमुख के द्वारा एवं वार्षिक प्रतिवेदन सचिव लीना वराठे के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे दीप सजाओ प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं मंडल की महिला सदस्यों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा ले कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सहभोज के पश्चात प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्गार प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने जीजाबाई महिला मंडल की विभिन्न गतिविधियों को देखकर अत्यंत ही प्रसन्नता व्यक्त की एवं जीजाबाई महिला मंडल को नारी सशक्तिकरण को आगे बढ़ाना है एवं एक सशक्त संगठन का निर्माण करना है इसका बहुत ही सुंदर संदेश दिया। समिति के द्वारा अतिथियों को माता जीजाबाई एवं छत्तीसगढ़ संस्कृति के स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष नंदिनी देशमुख के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया एवं समिति के द्वारा अत्यंत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसके द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं सभी सदस्यों की दीप वितरण किए एवं फूलों की वर्षा के साथ विदाई की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में नीता गीत, सरोज बाला गावंडे, सुनिधि धोटे, सीमा धोटे, सुचिता गवाड़े, वंदना पाटणकर, योगिता सोनारे सीमा धोटे,सुनीता गावंडे, रश्मि देशमुख,अनिता सदारंग को पुरस्कृत किया गया। दीपावली मिलन समारोह के सफल आयोजन में समिति के सदस्यों कविता दाते, मीना पाटणकर, कविता ठाकरे, कविता सोनारे, पिंकी वागदरे, नमिता गावंडे, सुरेखा धोटे, तृप्ति माकोड़े, अरुणा फाटे,वंदना ठोके, संगीता धोटे का विशेष योगदान रहा है।

- November 14, 2022