पाटन। जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू के द्वारा शुक्रवार दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को अमलेश्वर में दिवाली मिलन समारोह एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन का आयोजन कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम को अब स्थगित कर दिया गया है । अमलेश्वर में कल एक व्यापारी की हुई हत्या के कारण दुख जताते हुवे यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है । जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य एवं उत्तर पाटन के कांग्रेसी नेता मोनू मोरध्वज साहू ने बताया कि कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के लिए दिवाली मिलन समारोह व सम्मेलन का आयोजन किया गया था। तिवारी पैलेस अमलेश्वर में होने वाले इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। आगे जब भी आयोजन की रूपरेखा बनेगी इसकी सूचना अलग से दी जाएगी। उन्होंने कल अमलेश्वर में हुई घटना पर गहरा दुख जताया भी है।

- October 21, 2022