मुंगेली । होल्हाबाग नवयुवा समिति बांकी द्वारा माँ महालक्ष्मी, माँ सरस्वती और गणेश जी की स्थापना कर दीपावली का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। धनतेरस से भाईदूज तक पांच दिन गांव का माहौल सरस और उत्साहपूर्ण रहा। इन पांच दिनों में बच्चों में छिपे प्रतिभा को निखारने के लिए जलेबी दौड़, फुगड़ी, रंगोली, नीबू दौड़, बोरा दौड़, मेढ़क दौड़, फुग्गा फोड़, कुर्सी दौड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरस्कृत किया गया। दीपावली के दिन महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के छः से सात सौ लोगों ने एक साथ मिलकर महालक्ष्मी जी की आरती की। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रामपाल सिंह ने कहा कि सनातन संस्कृति में व्रत, त्यौहार और उत्सव अपना विशेष महत्व रखते हैं, जो विशेष विचार तथा उद्देश्य को सामने रखकर निश्चित किया गया है। ये पर्व और त्यौहार चाहे किसी भी श्रेणी के हों तथा उनका बाह्य रूप भले भिन्न-भिन्न हो, परन्तु उन्हें स्थापित करने के पीछे हमारे ऋषियों का उद्देश्य था समाज को भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर लाना और सामाजिक समरसता बनाये रखना और इसी उद्देश्य को लेकर हमारी संस्था द्वारा पिछले दस वर्षों से यह आयोजन हमारे गांव बांकी में किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के संस्थापक रामपाल सिंह, संयोजक नागेश साहू, अध्यक्ष पवन निर्मलकर, हरिओम सिंह, देवराज साहू, विकास सिंह, खेलावन यादव, अंशुल पूरी, सनत साहू, योगेश पूरी, पंचराम साहू, रिकेश पूरी, मुकेश श्रीवास, भोला पूरी, मयंक केवर्त, पप्पू पूरी, पिंटू पूरी, योगेंद्र साहू, गोविंद साहू, गप्पू पूरी, अमित गिरी, रिंकू यादव, रंजीत पूरी, संजय यादव, बबलू साहू, यशवंत साहू, सुभाष पूरी, भुवन साहू, मुक्कू निर्मलकर, राघवेंद्र, अश्वनी, रमाकांत, लोकेश, रिंकू पूरी, सुमित, रेसराम, टाइगर, किशन, जीवेश, रामु साहू, निरंजन, भूपेंद्र, राजू, करण, यष्यंत, मोनू, तिलेश्वर, टीपू, छोटू, लल्लू साहू, रामावतार निषाद सहित समस्त ग्रामवासियों का योगदान रहा।

- November 13, 2021