डाक्टर अपने सरकारी आवास में निजी प्रैक्टिस में व्यस्त, मरीज सरकारी अस्पताल में कर रहे थे डाक्टर का इंतजार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण, अस्पताल से नदारत मिले दर्जनों कर्मचारी, लगाई फटकार, पढ़िए पूरी खबर


       पाटन । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीतराई भगवान भरोसे संचालित हो रही है। जहां पर ईलाज के लिए आए मरीजों को घण्टो इंतजार करना पड़ता है। डॉक्टरो एवं स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करने वाले का  अस्पताल आने जाने का कोई समय सीमा तय नही है। लगातार स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था की शिकायत मिलने पर मंगलवार को जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक साहू ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर अध्यक्ष राजेश ठाकुर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के कोषाध्यक्ष कमलेश नेताम ने स्वास्थ्य केंद्र का अचानक निरक्षण करने पहँचे जहाँ पर अव्यवस्था का आलम था। मरीज डॉक्टरो का इन्तजार कर रहे थे लेकिन डॉक्टर सहित स्टाफ नदारत थे , स्टाफ के कुछ ही लोग वहां पर थे। निरीक्षण के समय जब ड्यूटी रहे डॉक्टर को ज्ञात हुआ तब आनन फानन में डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक को छोड़कर दौड़ते हुवे अस्पताल पहुँचे ।
उपाध्यक्ष श्री साहू ने दैनिक उपस्थिति की पंजी देखी जहाँ पर ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने ही कुछ दिनों से अपनी उपस्थिति दर्ज ही नही की थी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीतराई में 24 लोगों की स्टाफ की उपस्थिति पंजी में है लेकिन बहुत से कार्यरत की उपस्थिति पंजी में दर्ज नही है। किसी की उपस्थिति महीने में केवल दो से तीन दिनों की है । डॉक्टरो का कहना है कि उक्त व्यक्ति रोज ड्यूटी पर आ रहा है , फील्ड में कार्य करने वाले कर्मचारियों की तो उपस्थिति ही दर्ज नही है.24 लोगो के द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्र में केवल 15 लोग की ही उपस्थित का पता चला है ।लेकिन पंजी में सबके उपस्थिति होने की बात डॉक्टर लगातार कह रहे थे।  स्वास्थ्य परिसर में केवल 15 लोग ही उपस्थित थे.

स्वास्थ्य केंद्र के पीछे डॉक्टर ने खोल रखी है प्राइवेट क्लिनिक ——
             प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र रानितराई में डॉक्टर के द्वारा निजी क्लिनिक में ईलाज करने की शिकायत लगातार  मिल रही थी।  डॉक्टर सुब्रत नंदी स्वास्थ्य केंद्र में सेवा देने के अलावा अपनी एक निजी क्लिनिक खोल रखे है ।जहां पर लोगो का ज्यातर ईलाज वे वही करते है ।आज भी निरीक्षण के समय वे अपने  प्राथमिक स्वास्थ्य की चेंबर पर नही थे , जब उनसे इस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वे सुबह से यही आ जाते है उनकी ड्यूटी 10 बजे की होती है वे सुबह 9 बजे आकर मरीजों का ईलाज करते है फिर दोपहर में जब लंच होता तो 1 से 2 बजे तक वे अपनी निजी क्लीनिक में लोगो का ईलाज करते है ।

लैब टेक्नीशियन ने रानीतराई में ही खोल रखा है दुकान —
                प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीतराई में लैब के माध्य्म से रक्त  परीक्षण के लिए सुविधाओं का विस्तार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में हमर लैब के द्वारा बड़ी से बड़ी बीमारियों का निःशुल्क रक्त परीक्षण किया जा रहा है मुख्यमंत्री हाट बाजार के द्वारा भी गांव गांव में जाकर लोगो स्वास्थ्य जांच जरूरत होने पर रक्त का सेंपल लेकर भी हमर लैब पाटन लाया जा रहा है। लेकिन सरकार के द्वारा दी गई सभी सुविधाओं को निर्रथक बता रहे है ।इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीतराई में आये लोगो को यहां इस तरह का परीक्षण नही होता है करके लैब टेक्नीशियन खुशहाल अहमद  के द्वारा खोले गए खूद के लैब में लोगो को भेजा जा रहा है ।