पाटन। पाटन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोदल निवासी बुद्धदेव पिता विषय लाल नागे ने आरोप लगाया है की उनके बेटे का इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने उतई पुलिस पर भी आरोप लगाया है की परिजनों के बयान में भी काफी हेर फेर किया है।
पाटन में पत्रवार्ता लेकर उतई थाना के ग्राम बोदल निवासी बुद्धदेव ने पत्रकारों को बताया की दिनांक 11 फरवरी 2022 को मृतक राकेश नागे अपने दोस्त डोमन के साथ डॉक्टर रविंद्र यादव के पास जाकर पेट दर्द एवं पेचिश का इलाज कराया ।डॉक्टर ने उसे 2 इंजेक्शन लगाकर दवाई खाने को दिया ।डॉक्टर को मृतक ने फीस के रूप में ₹400 फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन भी पेमेंट किया ।मृतक के पिता बुद्धदेव ने यह भी बताया कि घर आने के पश्चात उन्होंने डॉक्टर के दिया हुआ दवाई को चाय नाश्ते के बाद खाया। दवाई खाते ही एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ गया। आधे घंटे के भीतर ही उसकी मृत्यु हो गया । फिर भी उसे उसके जीवित होने की संभावना को देखते हुए घरवालों ने जिला अस्पताल ले गए वहां पर डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उतई पुलिस को सूचना दी गई । मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि डॉ रविंद्र यदु ने इलाज में लापरवाही बरती है। इस कारण उनके पुत्र का निधन हुआ है। उन्होंने इसकी जांच के कर रही पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि जांच में जो बयान परिजनों के द्वारा दिया गया है उसमें भी हेरफेर किया गया है । कोरे कागज पर पंचनामा के बहाने हस्ताक्षर करा करके उसी कागज पर बयान लिखा गया है। जब भी मृतक के परिजन जांच की वस्तुस्थिति जानने के लिए उसी थाना जाते थे तब तक उन्हें यह जवाब दिया जाता था कि जांच अभी जारी है जांच पूरा होने के बाद ही कोई जवाब दे पाएंगे ।वही इस तरह इस तरह समय बीत गया। मृतक के पिता बुद्धदेव ने बताया कि वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य बड़े अधिकारियों से भी की है। उसकी भी जांच अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही ही मृत्यु का कारण बना है ।उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाया है कि जांच कथन में पुलिस ने काफी बदलाव किया है। वह जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने फिर से एक बार निष्पक्ष जांच की मांग मुख्यमंत्री से की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्पष्ट जांच नहीं होने पर न्यायालय की शरण में जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे । इधर डॉ रविंद्र के द्वारा पुलिस को दिए कथन में स्पष्ट बताया गया है कि उन्होंने मृतक का इलाज नहीं किया था बल्कि उनकी स्थिति बिगड़ते हुए देख उन्हें शासकीय हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दिया था।

- November 23, 2022
डाक्टर ने इलाज में बरती लापरवाही, युवक की मौत, मृतक के पिता ने लगाया आरोप, पुलिस पर भी बयान को बदलने का आरोप, उतई थाना के ग्राम बोदल का मामला
- by Balram Yadu