फीजियो, स्पीच थेरेपिस्ट और आया का दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार 21 को

रिपोर्टर, चंद्रभान यादव

जशपुर। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में थेरेपिस्ट व आया अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों का गठित समिति से परीक्षण के बाद पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।

सूची जिला जशपुर के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जशपुर एन आई सी डॉट इन में देखी जा सकती है। इसके लिए गठित समिति से जांच के बाद उक्त सूची मेरिट के आधार व पद और वर्गवार तैयार किया है।

इसमें फिजियोथेरेपिस्ट के लिए 10, स्पीच थेरेपिस्ट के लिए 7 और आया,अटेंडेंट के लिए कुल वरिष्ठता से 1 से 15 तक अभ्यर्थियों को 21 दिसंबर बुधवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर के सभाकक्ष में दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।