पाटन। छ्त्तीसगढ़ सरकार द्वारा लांच सुगम एप के माध्यम से लोग अब घर बैठे जमीन की रजिस्ट्री करा सकते हैं, लेकिन दूसरी ओर इसका सीधा असर स्टाम्प वेंडर की रोज़ी-रोटी पर सीधा असर पड़ेगा. वेंडर्स ने इसे बेरोजगारी का कारण बताते हुए रोकने की मांग की है वही दूसरे विकल्प के रूप में सुगम ऐप का आई.डी दिया जाना चाहिए जिससे बेरोजगारी से बचा जा सके।
स्टाम्प विक्रेताओं ने सुगम एप को अपने रोजगार पर संकट बताते हुए 21 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। आज अनुविभागीय अधिकारी पाटन एवं थाना प्रभारी पाटन को ज्ञापन सोपा गया है। इस अवसर पर जीतेन्द्र सोनी,दामेन्द्र भारती, शिवा ताम्रकार,अनिल सोनी,गंगाराम ढीमर,चंद्रमोहन ,दीपक पारासर,राकेश वर्मा,देवेंद्र ताम्रकार,राजकुमार देवांगन, केजूराम कश्यप,मदन देवांगन,मनोज भारती,रिखी राम,संदीप वैष्णव,दुष्यंत वर्मा मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
