नैक हेतु दस्तावेजीकरण एक अनिवार्य प्रक्रिया : डॉ हिमांशु शेखर कर

Patan। शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन की आइक्यूएसी इकाई की ओर से दिनांक 26 3 2025 को अकादमी प्रशासन विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि व्याख्याता के रूप में डॉक्टर हिमांशु शेखर कर सेवानिवृत्ति अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन थे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नंदा गुरुद्वारा ने की।
सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नंद गुरुद्वारा ने अपने स्वागत भाषण में अतिथि व्याख्याता डॉक्टर हिमांशु शेखर कर का स्वागत करते हुए नैक की पूर्व तैयारी पर अपने विचार व्यक्त किया।

अतिथि व्याख्याता डॉ हिमांशु शेखर करने ने की पूर्व तैयारी की श्रृंखला में अकादमी एवं कार्यालय संकायों में दस्तावेजी कारण पर विस्तार से प्रकाश डाला व्याख्यान के पश्चात महाविद्यालय के स्टाफ में फीडबैक प्रस्तुत किया।
कार्यक्रमका संचालन डॉ आरके वर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन बीएम साहू ने किया।

Dr Sadhna rahatgaonkar
संयोजक IQAC