केशव साहू
डोंगरगढ़ । विश्व डाक दिवस एवं डाक सप्ताह के शुभ अवसर पर डोगरगढ़ के उप डाकपाल मनोज गुप्ता एवं उपसंभागीय निरीछक किशन लाल मैहर द्वारा डोगरगढ़ उप डाकघर परिसर में मौलश्री एवं गुलमोहर के वृक्ष रोपित किए गए, जो पर्यावरण के दिशा में सराहनीय प्रयास है इस अवसर उप डाकपाल मनोज गुप्ता ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बेहद जरुरी है। वृक्ष न सिर्फ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि जीवन के लिए उपयोगी प्राणवायु भी उपलब्ध कराते हैं। विश्व डाक दिवस का उद्देश्य लोगों के जीवन और व्यापार में डाक क्षेत्र की भूमिका और देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस अवसर पर तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। मनोज गुप्ता द्वारा भगत सिंह चौक निवास के आसपास के अनेक वृक्ष लगाए हैं साथ ही इनके द्वारा पिछले 4 वर्षों से सफाई मित्र सम्मान समारोह मोहल्ले वासियों के सहयोग से प्रारंभ किया गया है यह एक अनुकरणीय प्रयास है जिससे सफाई मित्रो एवं सफाई दीदियो सम्मान किया जाता है।
