ईद उल मिलाद उल नबी के त्योहार में डोंगरगढ के मारुति नंदन भक्त समिति बुधवारी पारा ने किया स्वागत

केशव साहू

डोंगरगढ़। मारुति नंदन भक्त समिति के द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों का स्वागत कर बधाई दिया गया। शीतल पेयजल की व्यवस्था किया
गया था जिसमे भाई चारा दिखा। प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक दुर्गेश साहू सचिन वर्मा अध्यक्ष अभिषेक साहू जयंत साहू , सुभम यादव गोलू पंकज साहू ,हेमंत सिन्हा, पवन लारोकर ,सैलू साहू, हेमंत साहू समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे