केशव साहू
!उनके घर के बाजू दिनेश गुप्ता उर्फ बबवा गुप्ता वार्ड नं.15 डोंगरगॉव में अवैध कब्जा कर मकान बना लिया गया है जिससे रावते परिवार को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा हैं इससे इस परिवार वालो ने कई बार नगर पंचायत डोंगरगॉव को शिकायत किया है नगर पंचायत राजस्व विभाग द्वारा दिनेश गुप्ता उर्फ बबवा गुप्ता को कई बार चेतावनी दिया गया है तब भी अपने गुड़ा गर्दी के दम पर एक रावते सेवानिवृत्त परिवार को परेशान व धमकी चमकी लगा रहे है कल्याणसिंह के परिवार द्वारा जिलाधीश महोदय को भी ज्ञापन दिया है ये प्रकिया लगभग छः माह से चल रहा है!आज रावते परिवार द्वारा अवैध कब्जा हटाने को लेकर भूख हड़ताड़ में नगर पंचायत व अनुविभागीय कार्यालय के सामने बैठे थे तब स्थानीय पत्रकार व ब्यूरो पत्रकार वहां पहुँचकर रावते परिवार से जानकारी लेकर नगर पंचायत डोंगरगॉव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात करने पर पता चला है कि अभी सामने चुनाव है चुनाव कद बाद तुरंत कार्यवाही किया जाएगा!फिर रावते परिवार का भूख हड़ताल को अभी वही पर समाप्त किया गया है!अगर चुनाव के बाद नही होगा तो उग्र आंदोलन किया जायेगा !
