केशव साहू
डोंगरगांव।क्षेत्र गर्मी दे चुकी है दस्तक डोंगरगढ़ ब्लॉक जल संकट गहराया नल जल योजना फेल नजर आ रही है गर्मियों के समय पानी की दिक्कत झेलना पड़ता है।

ग्राम पंचायत पारागांव कला के आश्रित गांव आरवीरा हैंड पंप के भरोसा पानी उपयोग में किया जाता है लेकिन ज्यादा गर्मी के वजह से हैंड पंप भी काम करना बंद कर देता है अभी हाल में ही लगभग 70 से 75 लाख पानी टंकी का निर्माण हुआ है और पानी टंकी बन कर तैयार
भी हो चुका है लेकिन अभी तक घर कनेक्शन अभी तक नहीं पहुंच पाई है गांव में एक तालाब है लेकिन पानी गंदा व हरि हो चुकी है जो स्नान करने लायक नहीं है जो एक गांव पूरा समय नदी के भरोसे चल रहा है अन्यथा गर्मी के समय ग्राम वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है एवं जानवर इधर-उधर पानी के लिए भटकना पड़ता है गांव पर गौठान बना है लेकिन वह भी नाम मात्र का है जानवरों के लिए चारा व्यवस्था भी नहीं किया जाता एवं गौठान पर बोर तो है लेकिन गर्मियों के समय बंद पड़ा रहता है अभी हर गांव में पानी टंकी निर्माण किया गया है लेकिन अब देखना है कि ग्रामीणों को पानी समय पर मिल पाता है कि नहीं हमेशा इस गांव में पानी की दिक्कत होती रही है।
