डोंगरगढ़। खालसा पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़ की दसवीं कक्षा की निमरत कौर छाबड़ा ने 97% अंक लेकर नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमीषा दुबे ने 94.8%,बी.एच. श्रेया 94.4%, रक्षा अग्रवाल 93.2%, कुसुम कुमारी 93.2%, सिमरत कौर छाबड़ा 93%, अभिजोत सिंह 92.2% अवनी साहू 90% एवं 8 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया एवं 18 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं (वाणिज्य संकाय) में भक्ति अग्रवाल 93.6% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रही। सृष्टि सोनी ने 89.8% व अभिराज सिंह भाटिया ने 88.2% अंक प्राप्त किये। इसी तरह वाणिज्य संकाय में 29 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं (विज्ञान संकाय) में अर्पिता सिंह बैस ने 90.6% ,जाग्रित अग्रवाल ने 88% व अर्शिल खान ने 86% प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में कुल 30 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किए हैं ।
इन विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर न सिर्फ अपना बल्कि अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया है। इन सभी बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रतिभावान और विद्वान शिक्षक व शिक्षिकाओं को दिया है। विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंघ जी अरोरा व सचिव सरदार गुरु चरण सिंघ जी कक्कड़ तथा समस्त सदस्यगण सिख एजुकेशन सोसाइटी ए वं शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने इन्हें बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

- May 15, 2025
डोंगरगढ़ खालसा पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़ (सीबीएसई) 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में रहा उत्कृष्ट परिणाम,
कक्षा दसवीं की निमरत कौर छाबड़ा का जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन
- by Ruchi Verma