धार्मिक स्थल पर धारदार हथियार लेकर घुम रहे थे, लोगो में दहशत का माहौल, डोंगरगढ़ पुलिस ने दिखाई तत्परता, घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, अलग अलग स्थान पर दो पर कार्रवाई

डोंगरगढ़। मेला ग्राउण्ड डोगरगढ शिव मंदिर के पीछे धारदार हथियार लेकर घुम रहा था। वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम ओमप्रकाश वर्मा पिता धनलाल वर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन नयापारा अछोली थाना डोंगरगढ जिला राजनादगांव का रहने वाला बताया। जिसका जामा तलाशी लिया गया जो पहने हुये कपडे जींस पैन्ट के पीछे कमर भाग एक धारदार चाकू रखा था। पुलिस कार्रवाई कर रही है।


सरस्वती पंडाल न्यु सेंटर अछोली में ईश्वर साहू पिता हरकदास साहू उम्र 28 साल साकिन न्यु सेंटर अछोली जो अपने कमर में एक लोहे की चाकू जैसे धारदार हथियार को छुपाकर जा रहा था। जिसकी सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस ने उसे पकड़कर कार्रवाई कर रही है।