– देख-देख,इधर-उधर कचरा न डाल गाड़ी वाला अब घर से कचरा निकाल
अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंडा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव परिसर में सफाई अभियान चला रहा है। इसके तहत डोर टू डोर कचरा उठाने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए गांव के सभी 1 वार्ड से 20 वार्ड तक चल रहे हैं। लोगों में जागरूकता लाने व वाहन आने पर मिले डब्बे में कचरा रखने के लिए पहले वाहन के सफाई कर्मी सीटी बजाते हैं। इस बीच सफाई को और बेहतर करने के लिए और लोगों को कचरा एक जगह पर जमा करने व घर उठाने के लिए पंचायत व्दारा एक नई पहल की है।

जिसपर कचरा उठाव के लिए विशेष सीटी का प्रयोग किया जा रहा है। अब सुबह के वक्त जब वाहन घरों से कचरा उठाव के लिए निकलता है तो सीटी बजता है जिसके बोल हैं-देख-देख इधर उधर कचरा न डाल गाड़ी वाला अब घर से कचरा निकाल। यह सीटी अब लोगों को भी भा रहा है। महिला समूह वाले लोग सीटी बजाते हुए जब मुहल्ले की गलियों में जाता है तो लोग स्वयं अपने घर का कचरा निकालकर वाहन में डाल देते हैं।
इससे सफाई कर्मी के साथ ही मोहल्ले के लोग भी संतुष्ट हो रहे हैं। सफाई कर्मियों का कहना है कि पहले सीटी बजाने से भी कचरा के प्रति लोग जागरूक हो गये हैं, और आसानी से कचरा घर के बाहर मिल जा रहा है। गांव के सरपंच उमा देवी चंद्राकर ने कहा कि गांव को एक स्वच्छ भारत अभियान चलाकर एक सुन्दर गांव बनाना हैं। वही मोहल्ले के शेषनारायण गोस्वामी आदि ने कहा कि ग्राम पंचायत अंडा कि यह पहल अच्छी है । महिला समूह सदस्य सेतु जोशी, संतोषी मार्कण्डेय , प्रेमा निर्मलकर, हेमा मेश्राम, लिलेशेवरी साहू साथ ही लोगों को जहां- तहां कचरा नहीं फेंकना चाहिए।