ग्राम बटंग में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की हुई शुरुआत, मां शारदा स्वसहायता समूह की महिलाओं को मिला यह काम

राकेश सोनकर

बटंग । ग्राम पंचायत बटंग में सोमवार से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की शुरुवात की गई। कचरा मां शारदा स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा इकट्ठा किया जा रहा है। कचरा गीला व सूखा अलग-अलग प्रत्येक घर से लिया जा रहा है जिससें गांव में स्वच्छता बनी रहें। वही महिलाओं ने बताया कि गांव में एकत्रित कचरे से खाद बनाया जाएगा । उन्हें कचरा इकट्ठा करने के लिए दो रिक्शा प्रदान की गई है।