दुर्ग।
कबीर साहेब के वाणियों को चरित्रार्थ करने एक बार पुनः ही संत रामपाल महाराज के सानिध्य में एलईडी टीवी के माध्यम से दुर्ग जिले के सतनाम भवन साईं प्रवेश द्वार कसारीडीह दुर्ग में 14 अप्रैल को एक दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया है। सत्संग के पश्चात समाज में फैले दहेज रूपी कुरीति को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से आडंबर रहित दहेज मुक्त दो जोड़ी विवाह (रमेणी) का आयोजन भी किया गया है। जिसमें कन्यापक्ष की ओर से वरपक्ष को किसी भी प्रकार का कोई भी भेंट नहीं दिया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन जगतगुरु संत रामपाल महाराज के अनुयायियों द्वारा किया जाना है। यह जानकारी जिला संयोजक खेमेन्द्र साहू और रामनरेश महतो द्वारा दी गई।
