मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । कुकरेल के सभी मुहल्लों में कलश यात्रा होकर निकली जिसमें विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव शामिल हुई,कलश यात्रा बाँसपारा कार्यक्रम स्थल पहुचने के बाद भगवान श्रीराम चंद्र के तैल चित्र पर पूजा अर्चना करने के बाद समस्त अतिथियो का स्वागत किया गया।विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उदबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम चंद्र जी के त्याग, तपस्या किये जिसके कारण ही उसे आज मर्यादा पुरूषोत्तम का दर्जा दिया गया। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ में राम वनगमन पथ का काम शुरू किया है,छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम से काफी करीब का नाता है माता कौशिल्या खुद छत्तीसगढ़ कि राजकुमारी थी,वही भगवान राम ने भी अपने वनवास के दौरान काफी वक्त छत्तीसगढ़ में गुजारा आज भी छत्तीसगढ़ में पौराणिक धार्मिक व ऐतिहासिक मान्यताओं के आधार कई ऐसे स्थान मिल जाएंगे जिन्हें भगवान राम से जोड़कर देखा जाता है।रामवन गमन पथ में इन सभी स्थानों को सरकार जोड़ने का प्रयास कर रही है, धमतरी जिला में सप्तऋषियों का आश्रम का सौंदर्यीकरण किये जाना है,नगरी सिहावा को पर्यटन हब के रूप में विकसित किये जाने की योजना है जिससे हमारे छेत्र के युवाओं को रोजगार का साधन उपलब्ध होगा।इस मंच से विधायक द्वारा रंग मंच बनाने की घोषणा की गई।उक्त कार्यक्रम में करण चंद्राकर, श्यामसुंदर सिन्हा, कमलनरायन सिन्हा, कुम्भज,भोजबति सरपंच कुकरेल, संरक्षक एवं आयोजन समिति के सदस्य एवम ग्राम वासी उपस्थित थे।
