
मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । फूल मड़ाई मल्हारी में रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक छाया के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण( राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) उपस्थित रहीं, विधायक की अनुशंसा से छत्तीगढ़ शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से छाया चंद्रकार की प्रस्तुती लोक छाया का अयोजन में संबोधित करते हुए डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने सिहावा क्षेत्र कि प्रथम फूल मेला आयोजन मे समस्त क्षेत्रवासी एवं ठाकुर देव यूवा समिति को मेला एवम देवउठनी पर्व की बधाई दिये, जिसमें विशेष अतिथि एल एल ध्रुव प्रदेश काग्रेस कमेटी पिसिसी मेंबर,अध्यक्षता सोहन पटेल ,विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, गजेंद्र कंचन, नरेश मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा सिरधन सोम सरपंच ग्राम पंचायत ठेन्ही ऋषि ओटी सरपंच ग्राम पंचायत नवा गॉव डीके यादव प्रदेश अध्यक्ष मनरेगा मेट संघ छत्तीसगढ़ नरसिंह मरकाम उपसरपंच सिरसिदा विद्या सोम सरपंच ग्राम पंचायत मलहारी दिलीप सोम, नंदकिशोर पटेल, अजय एलमा किरण पुजारी हुलास राम सोम,विजय कौसल, निर्मल एलमा,सभी अतिथि जन उपस्थित रहे। समस्त अतिथि जन ग्राम वासियों को मेला एवम देवउठनी पर्व की बधाई दिये, जिसमे लोकछाया कार्यक्रम को दर्शक दीघाऊ ने बड़ी आनंद उत्साह के देखने का अवसर प्राप्त हुआ , इस सफल आयोजन के लिऐ कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन पटेल ने सभी को बधाई दिये।
