अर्जुनी में मेन रोड किनारे बनी नाली हुई क्षतिग्रस्त दुर्घटना की आशंका



अर्जुनी। बलौदाबाजार भाटापारा मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत अर्जुनी में मेन रोड  किनारे एडीबी के तहत नालियां बनी हुई है जो क्षतिग्रस्त हो गई है यह नाली भट्टर कॉलोनी जाने के मार्ग पर स्थित है जो बुरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उसमें लगे हुए राड दिखाई दे रहे जिससे रात में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। भटटर कॉलोनी के निवासी प्रतिदिन इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं नाली टूटी हुई है वह गड्ढे का आकार में दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त नाली की जल्द ही मरम्मत की मांग की है।