पाटन।समीपस्थ ग्राम सोमनी में मानवता जन जागरण समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय देवी जस झांकी महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में 20 मंडलीय प्रतियोगिता में भाग लिये। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रथम दिवस के अतिथि अहिवारा विधान सभा क्षेत्र के विधायक, श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा की ग्राम सोमनी आज देव नगरी लग रहा है। हजारों की संख्या में विराजमान श्रध्दालूजन प्रतिवर्ष होने वाले देवी महिमा का गुणगान सुनने पहुँचे हैं। मैं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
इस वृहद पंडाल में 25 वर्षों तक इतना बड़ा आयोजन किया जाना निश्चित रूप से जन जागरण समिति और समस्त ग्रामवासी का एकजूटता का परिचय है। समिति का प्रशंसा करते हुए हमेशा ऐसे कार्यक्रम हमारे सनातन धर्म को बढ़ावा मिलता है, की बातें कही गई। वार्ड पार्षद तुषांत वर्मा द्वारा विधायक महोदय से दुर्गा मंच में डोम शेड का निर्माण व इंदिरापारा. भाठापारा में दो नई बोरिंग की मांग किये जिसे विधायक द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए आने वाले वर्षों में निश्चित रूप से डोम शेड का निर्माण हो जावेगा, और दो बोरिंग उपलब्ध कराये जाने की स्वीकृति दी गई।
विधयक महोदय के साथ विधायक प्रतिनिधी सतीश साहू, भिलाई-03 मंडल अध्यक्ष अरुण यादव व चरौदा मंडल अध्यक्ष ए. गौरीशंकर, पार्षद चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, डॉ. राधेश्याम बारले, राजूलाल नेताम, शोभा राम साहू, अभिजीत विश्वास, दिलीप पटेल, फिरोज फारूखी, राम खिलावन वर्मा, श्रीमती प्रेमलता चन्द्राकर, मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम, भिलाई चरौदा के महापौर श्री निर्मल कोसरे द्वारा द्वितीय दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होकर झांकी महोत्सव का आनंद लिये और अपने उद्बोधन में समिति का भूरी-भूरी प्रशंसा किये, लंबे समय तक समिति का संचालन के लिये समस्त पदाधिकारियों को रजत जयंती वर्ष का बधाई दिये सोमनी मेरा गांव से लगा गांव है, इस गांव से मेरा बहुत लगाव है,
की बातें कही गई वार्ड पार्षद तुषांत वर्मा द्वारा मुक्तिधाम की जीर्णोधार की मांग किये, जिसे महापौर द्वारा आने वाले दिनों में आपके गांव का मुक्तिधाम जीर्णोधार हो जावेगा, और पानी की समस्या तुरंत हल किये जाने की बातें कही गई। सभापति श्री कृष्णा चन्द्राकर ने कहा कि गांव के विकास में कोई कमी नहीं होगी, वाडों में विकास कराना हमारा काम है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जस झांकी परिवार नारधा, द्वितीय जस झांकी परिवार मोहलाई, तृतीय स्थान भारत दर्शन जस झांकी परिवार भिभौरी, चतुर्थ स्थान नवरत्न जस झांकी परिवार ककरेल सोमनी व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले जस झांकी परिवार रेवाडीह रहे है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ राधेश्याम वर्मा, उद्घोषक हेमंत मढ़रिया, टाकेश्वर पटेल, निर्णायक इन्द्रपाल वर्मा, विजय कुमार मढरिया, वार्ड पार्षद तुषांत वर्मा, आनंद वर्मा, राजू वर्मा. देवेन्द्र वर्मा, अरूण वर्मा, सूरज वर्मा, वीरू वर्मा, अभिषेक वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, गज्जू कपूर, प्रेम सिंह, नरेश वर्मा, ज्ञानी वर्मा, अर्जुन वर्मा, अश्वनी वर्मा, रिंकू वर्मा, रजत वर्मा, रमेश वर्मा, संतोष चन्द्राकर, पप्पू चन्द्राकर, संतोष वर्मा, नन्दू चौहान सहित ग्राम के सभी लोग उपस्थित थे।