ड्राइवर एसोसिएशन महासंगठन ने नया शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

पाटन
राज्य सरकार के द्वारा फिर से नया 67 शराब दुकान खोले जा रहे है। जिसका विरोध छग ड्राइवर महासंगठन के शाखा आल ड्राइवर एसोशिएशन जिला दुर्ग द्वारा किया जा रहा है। जितने भी नए दुकान खोले जा रहे है उसे नहीं खोलने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया है कि शराब के नशे के कारण बहुत से सारथी भाई को दुर्घटना का शिकार होने की संभावना होती है कई बार आम नागरीकों के द्वारा शराब के नशे में खड़ी ट्रक में आकर घुस जाते है जिसके कारण ड्राईवर व मालिक को थाने का चक्कर लगाने पर मजबूर हो जाते है और भी कई प्रकार के दुर्घटना हो जाता है।

ड्राईवर परिवार व पीड़ित परिवार दोनो कठिनाईयों का जीवन जीने से बाध्य हो जाते है इसलिए इस दुर्घटना को कम करने के लिए छ.ग. ड्राईवर महासंगठन शाखा ऑल ड्राईवर एसोसिऐशन जिला दुर्ग की ओर से पिछले 5 सालों में लगातार यातायात सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान व नशामुक्त वाहन चलाना हमारा उदेश्य रहा है ताकि सभी परिवार सुरक्षित व खुशहाल रह सके। कलेक्टर से निवेदन है कि जिले व प्रदेश में खोले जाने वाले शराब दुकान को पूर्ण रुप से बंद कराया जाय।