दुर्ग। छत्तीसगढ़ ड्राईवर महा संगठन के पदाधिकारी गणों की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सेन, प्रदेश महासचिव हीरा सिंह नेताम और उड़ीसा ड्राइवर महासंघ प्रदेश अध्यक्ष अज्जु भाई दोनो राज्यो मे एक दूसरे के साथ साथ चलने का फैसला लिया गया।
एक दूसरे के साथ सहयोग समर्थन कर के सारथी समाज को एक नए दिशा की ओर ले जाने का बात चीत किया गया और नए दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए ड्राइवर समाज को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया ।








