कुम्हारी में ड्राईविंग लाइसेंस बनाने शिविर का आयोजन जरूरी दस्तावेज लाने से तुरंत बनेगा लर्निग लाइसेंस

राकेश कुमार

कुम्हारी। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पुराना पालिका भवन में दुर्ग परिवहन विभाग द्वारा एक दिवसीय लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस बनाने का शिविर लगाया जाएगा शिविर का आयोजन 21 फरवरी दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे प्रारंभ किया जाएगा आवेदकों द्वारा जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य है जिसमे 1.आधारकार्ड 2. जन्म प्रमाण पत्र 3.अंकसूची किसी भी कक्षा का 5वी, 8वी, 10 वी, 4. पैनकार्ड 5.शुल्क 350 / – (केवल दोपहिया वाहन के लिए) देय होगा। 6.मोटरसाइकिल + हल्के चारपहिया वाहन जैसे कार के लिऐ 500/- शुल्क देय होगा। यह शुल्क आरटीओ अधिकारियों को देकर शुल्क की रशीद प्राप्त किया जा सकता है।

राजिम माघी पुन्नी मेला की कुछ झलकियां