अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर किया गया नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

बलौदाबाजार, कलेक्टर के.एल. चौहान के निर्देशानुसार आज अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लटुवा, कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत नवरंगपुर ,छरछेद एवं भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत खोलवा में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित भारत माता वाहिनी समूहों द्वारा नशामुक्ति जागरुकता रैली एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, भारत माता वाहिनी समूह रैली में सम्मिलित होकर ग्राम वासियों को नशामुक्त होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

भारत माता वाहिनी समूह के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों को विभागीय योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दी गई साथ ही योजनाओं के बैनर, पाम्प्लेट भी वितरण किए गये। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेड़ाम सहित ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, पंचगण,समाज शिक्षा संगठक, जनपद पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे।