दुर्ग। नशामुक्त भारत अभियान’ भारत सरकार की नशामुक्ति के उद्देश्य से महत्त्वाकांक्षी योजना जिले में संचालित है। नशा के दुष्प्रभावों से आम जनमानस विशेषकर युवा वर्ग को दूर रखने हेतु वृहद रूप से जिला स्तरीय कार्यक्रम 30 सितम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे आनंद सरोवर प्रजापिता ब्रम्हकुमारी आश्रम बघेरा में “नशामुक्त दुर्ग“ अभियान सह सेमीनार का आयोजन किया गया है।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यक्रम में जिला अधिकारियों, ब्रम्हकुमारी संस्था के राष्ट्रीय स्तर के प्रचारक, साथ ही जिले के अंतर्गत नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न संस्थाओं की भागीदारी होगी। यह कार्यक्रम सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक गजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।
