लगातार बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा जनसामान्य को नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में न जाने की अपील , शिवनाथ नदी के तटीय क्षेत्रों पर रात में भी पुलिस तैनात

डोंगरगढ़। दिनांक 11/09/2024 को शासन व पुलिस प्रशासन द्वारा बारिश के चलते डोंगरगांव, मोहारा तथा बागनदी क्षेत्रों का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों के प्रभारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सतत निगरानी रखने और वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये थे।

बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन चुकी है ऐसे में प्रशासन द्वारा पूरी सजगता और सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। शिवनाथ नदी के तटीय क्षेत्र मोहारा, हल्दी, सिंदई में पुलिस रात में भी ड्यूटी पर तैनात है साथ ही पेट्रोलिग पार्टी लगातार गश्त कर रही है, ताकि इस स्थिति में लोगों को आवश्यकतानुसार सहयोग किया जा सके। थाना लालबाग क्षेत्र के ग्राम मोहभट्टा में कल से एक परिवार के 03 महिला एवं 01 पुरूष कुल 04 सदस्य अपने घर के छत पर फसे थे जिसे थाना लालबाग पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर सही सलामत सुरक्षित निकाला गया।

इसी प्रकार थाना सोमनी क्षेत्र के ग्राम धीरी में 02 व्यक्तियों द्वारा कृषि कार्य के लिये अपने फार्म हाऊस गया था एवं ग्राम धिरी-खुटेरी में शिवनाथ नदी के बहाव मे शाम को 01 युवक झाड़ में फसा हुआ था जिसे सोमनी पुलिस एवं दुर्ग के एसडीआरएफ टीम के सहयोग से सुरक्षित निकाला गया। राजनांदगांव पुलिस की अपील है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुये नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में जाकर विडियों या रील बनाने से बचे तथा रील बनाने के चक्कर में अपने जिंदगी को जोखिम में न डाले।