बारिश नहीं होने से बांधों की स्थिति खराब, गंगरेल बांध में भी नही है पर्याप्त पानी

धमतरी। बारिश नहीं होने से जिले के सभी बांधों की स्थिति खराब है। 32.5 टीएमसी वाले प्रदेश के दूसरा सबसे बड़ा बांध गंगरेल में वर्तमान में सिर्फ 6.414 टीएमसी पानी जल भराव है, जो बहुत ही कम है। इसी तरह मुरुमसिल्ली बांध में 03.99 टीएमसी, दुधावा में 1.456 टीएमसी और सोंढूर बांध में 1.60 टीएमसी जल भराव है। आषाढ़ माह में बारिश नहीं होने से बांधों की स्थिति खराब है। अब जिले के सभी बांधों को प्यास बुझाने झमाझम बारिश का इंतजार है।