पंडरिया।नगर का सबसे बड़ा तालाब बांधा तालाब व दुर्ज़ाबन्द तालाब का पानी प्रदूषित हो गया है,जिसके चलते तालाब की मछलियां विगत कुछ दिनों से मरने लगी है।दरअसल महामाया मोहल्ला व दुर्ज़ाबन्द मोहल्ले के कुछ घरों के सेप्टिक टैंक से निकलने वाला गंदा पानी उक्त दोनों तालाब में मिलता है।जिसके चलते दोनों तालाब का पानी गंदा व प्रदूषित हो गया है।जिससे मछलियां मर रही है।उक्त तालाब के पानी का उपयोग लोग निस्तारी के लिए करते हैं,लेकिन पानी ज्यादा प्रदूषित होने के कारण यह अब नहाने लायक भी नहीं रह गया गया है।नगर पंचायत को नगर के उक्त बड़े बांधा तालाब की सफाई करानी चाहिये।साथ ही घरों से गंदे पानी को इन तालाबों में आने पर रोक लगाना चाहिए।
नाली की आवश्यकता-महामाया मोहल्ले व दुर्ज़ाबन्द मोहल्ले के घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकासी के लिए नाली की आवश्यकता है।जिससे घरों से निकलने वाले गंदे पानी को तालाब में आने से रोका जा सके तथा नाली के माध्यम से इस गंदे पानी को नाले में निकाला जा सके।
“गंदे पानी की निकासी के लिए प्लान तैयार कर गंदे पानी को तालाब में जाने से रोका जाएगा।नाली निर्माण किया जाएगा।जिससे तालाब के पानी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।
कोमल ठाकुर,सीएमओ नगर पालिका परिषद पंडरिया।

- April 11, 2024