मनरेगा मे करोड़ों का भुगतान नही होने से नराज सरपंचों ने जनपद पंचायत में जडा ताला, एनएफटी के दौरान राशि रिजेक्ट होने के चलते सरपंचों ने नाराजगी दिखाई दी

शीशुपाल साहू

छुरिया । जनपद पंचायत छुरिया (राजनांदगांव) के ग्राम पंचायतों मे मनरेगा मटेरियल भुगतान नही होने से व दीपावली में भुगतान नही होने से नराज सरपंचो ने छुरिया जनपद पंचायत के गेट मे ताला जड दिया।     

साथ ही सरपंचों ने गिरफ्तारी कर ले जाने बात कहा रहे  है। छुरिया जनपद मे पिछले दो साल से  मटेरियल राशि का भुगतान नही होने  मामला तालाबंदी  तक जा पहुंचा मामला ।एसडीएम सुनील नायक जनपद पंचायत में बैठक ले रहे थे  तभी तालाबंदी के चलते उन्हे भी कुछ समय के लिए जनपद के अन्दर रहना पडा । जनपद में तालाबंदी की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो ने कर्मचारियों के माध्यम से ताला तोड गया ।  छुरिया जनपद मे मनरेगा का चार करोड का भुगतान बकाया बताया जा रहा ,सरपंचों ने कहा दुकानदार से मटेरियल लिए है।

दीपावली में घर में वसूली करने आए तो क्या जवाब देगें ?

छुरिया थाना प्रभारी रामअवतार धुव दलबल के साथ  मौके में पहुंची और सरपंचों से बात की ।एसडीएम सुनील नायक ने अधिकारियों से बात की लेकिन सरपंच  भुगतान नही होने तक हटाने को तैयार नही।  सरपंचों संघ के अध्यक्ष धरमेद्र साहू का कहना है जब तक भुगतान नही होगा तब तक घर नही जायेगें जनपद पंचायत के गेट पास बैठे रहेगें । मामला को देखते हुए एसडीएम ने अपने उच्चाधिकारियों से चर्चा की लेकिन मामला अभी तक नही सुलझा पाया है।  समाचार लिखे जाने तक लगभग 50 सरपंच अभी भी गेट के पास नारेबाजी करते हुए  धरने पर बैठे है।—————– उच्च अधिकारियों से बात चल रही है उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

तरूण देशमुख, सीईओ जनपद पंचायत छुरिया