आशीष दास
कोंडागांव । फरसगांव ब्लाक के कई गांवों में आज भी मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी नहीं मिलने से ग्रामीणजन परेशान है। सोशल मीडिया और संचार क्रांति के इस दौर में मोबाइल नेटवर्क के अभाव में शासन की ऑनलाइन योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जननी एक्सप्रेस, 108 एंबुलेंस और 100 डायल की जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों को नेटवर्क की तलाश में भटकना पड़ रहा है। निजी कंपनी का टावर भी आए दिन बंद होने से उपभोक्ता परेशान होते है।

इन परेशानियों को दूर करने विकास खंड फरसगांव के ग्राम पंचायत सोड़मा के ग्रामीणों द्वारा जिला कलक्टर को आवेदन देकर गांव में जिओ टावर स्थापित करने गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि जियो नेटवर्क सर्वर बहुत कम एवं नहीं के बराबर होने के कारण यहां के ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चों को ऑनलाईन कक्षाओं में अध्ययन करने में कठिनाई होती है। इस ग्राम में अधिकत्तम नेटवर्क जियो टेलीकॉम का मिलता है। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि शासकीय योजनान्तर्गत जियो टेलीकॉम का टावर स्थापित किये जाने का प्रावधान है। ग्राम सोड़मा में टावर स्थापित करने पर नजदीकी ग्राम कुम्हारबडगांव, कारागांव, अलीबेड़ा एवं माटियापारा के लोगों को बेहतर नेटवर्क मिल पायेगा, साथ ही स्कूली बच्चों को -ऑनलाईन कक्षाओं का पूरा लाभ मिल पायेगा। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने ग्राम सोड़मा में जिओ टावर स्थापित करने की मांग की।