गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आम लोगों के लिए 15 जनवरी से बंद रहेगा कर्तव्य पथ

दिल्ली । गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कर्तव्य पथ 15 जनवरी से लोगों के लिए लोगों के लिए बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को होने वाली परेड को लेकर तैयारियां होनी है, इसलिए कर्तव्य पथ को आम लोगों के लिए 15 जनवरी से बंद कर दिया जाएगा।

नाम ना बताने की शर्त पर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले 17 जनवरी से कर्तव्य पथ को बंद करने के बारे में विचार किया जा रहा था लेकिन अब इसे दो दिन पहले ही बंद किया जा रहा है, 17 जनवरी से फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो जाएगी।केंद्रीय पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जनपथ से लेकर मानसिंह रोड पर निर्माण कार्य को लेकर पहले ही बंद कर दिया गया है। यहां रिपब्लिक डे परेड के सलामी मंच का निर्माण किया जा रहा है। इन सबके बावजू लोगों को इंडिया गेट जाने की अनुमति अगले सप्ताह तक रहेगी लोग इंडिया गेट विजिट कर सकेंगे। लोगों के लिए दो पैदल अंडरपास को भी खुले रहेंगेअधिकारियों ने बताया कि पूरा कर्तव्य पथ लोगों के लिए बंद रहेगा लेकिन इंडिया गेट और दो अंडरपास खुले रहेंगे। इस इलाके में लोगों के पैदल चलने के लिए जरूरी व्यवस्था क की भी बात कही।उन्होंने बताया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने 15 दिसंबर से ही रिपब्लिक डे परेड के लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं। कर्तव्य पथ के साथ आठ लॉन में 60,000 कुर्सियों के साथ दर्शकों के लिए ब्लीचर्स लगाने की योजना है पिछले साल की तुलना में बैठने की जगह दोगुनी है।