पंडरिया। हरिनाला में बाढ़ को लेकर पूर्व तैयारी व दूरदर्शी सोंच के चलते बाढ़ को काफी हद तक नियंत्रित किया गया है।हालांकि विगत दिनों नाले में एक फिट पानी पुल के ऊपर चला था,लेकिन आवागमन बाधित नहीं हुआ था।जबकि पिछले बार जुलाई व अगस्त महीने में दो बार नाले ने लोगों का रास्ता रोक दिया था।ज्ञात हो कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा के निर्देश पर जून माह में नाले में लगे पाईप की सफाई की गई थी।
जो वर्षो से जाम पड़ी थी।जिसमें से पानी नहीं निकलने के कारण हल्की बारिश में नाला का पानी पुल के ऊपर आ जाता था।जिसके चलते बरसात में कई दिनों तक बाढ़ के कारण कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे बंद रहता था।इसके अलावा पुल के पास नाले की गहराई व चौड़ाई भी बढ़ाई गई थी,जिससे पानी का बहाव की गति तेज हो सके।
साथ ही क्रांति जलाशय का का नहर भी बरसात के पहले ही खोल दिया गया था,जिससे ओवर फ्लोव में कम पानी प्रवाहित हो तथा नाले में आने वाले पानी को कम किया जा सके।प्रशासन द्वारा किये गए पूर्व तैयारी अब तक कारगर साबित हो रहा है।लेकिन अब क्रांति जलाशय पूरी तरह भर चुका है।अब ज्यादा बारिश होने पर नाले में बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है।लेकिन काफ़ी हद तक बाढ़ के पानी पर नियंत्रण पा लिया गया है।