नया पुल बनने से प्राचीन शिव मंदिर तक जाने का रास्ता बंद हो जायेगा, एस डी एम को ज्ञापन सौंपकर रास्ता बनाने की मांग ग्रामीणों ने की, पाटन ब्लॉक का मामला

पाटन। ग्राम किकिरमेटा में बन रहे खारुन नदी पर पुल के कारण छोटी पुल टूट जाएगी ऐसे में वहां पर खारुन नदी के किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर तक भक्तों का जाने का रास्ता बंद हो जाएगा । इसे देखते हुए ग्राम पंचायत की किकिरमेटा के सरपंच नेतराम निषाद ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसडीएम पाटन विपुल कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में ग्राम पंचायत के सरपंच नेतराम निषाद ने बताया है कि वर्तमान में दुर्ग व धमतरी जिला को जोड़ते हुए खारून नदी पर किकिरकमेटा व अरकार के बीच बड़े स्तर पर पुल बनाने का काम जारी है। वहीं जब यह पुल शुरू हो जाएगा तो नीचे का पुल ध्वस्त हो जाएगा। इस कारण अभी वर्तमान में नीचे के रास्ता होकर के ग्रामीण शिव भक्त प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जाते हैं। लेकिन जब बड़े पुल बन जाएंगे तो शिव भक्तों का मंदिर तक जाने का रास्ता भी बंद हो जाएगा। इसे लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग किया गया है कि प्राचीन शिव मंदिर तक जाने के लिए की क्रिया में बड़े पुल के नीचे एक छोटे से रास्ता बनाया जाए जिससे कि शिव भक्त आसानी से शिव मंदिर तक पहुंच सके।