जपं सदस्य पारस बंगानी के प्रयास से ग्रामीणों को मिली डुबान जमीन का पैसा

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । जनपद पंचायत पंडरिया के सक्रिय जनपद सदस्य व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पारस बंगानी के प्रयास से ग्रामीणों को नहर के डुबान में आये जमीन का पैसा लंबे समय बाद मिला।उपाध्यक्ष श्री बंगानी ने बताया कि लंबे समय से किसान अपने डुबान में आये जमीन के मुआवजा के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहे थे।जिन्हें मंगलवार को राशि प्रदान की गई। अमरपुर व मदनपुर के किसानों को एसडीएम डीआर डाहिरे द्वारा नहर में डूबी जमीन का मुआवजा प्रदान किया गया।जिसमें सरवन धुर्वे को 558720/-, मोहन साहू को 176438/-, रामभरोस साहू को 325017/-, बिसोहा श्याम को 118264/-को राशि का चेक प्रदान किया गया ।