गड्ढों से नगर की सड़कों में पैदल चलना मुश्किल हुआ।सड़क में तालाब व नाले नजर आने लगे।


पंडरिया-नगर से गुजरने वाली 130 A नेशनल हाइवे सड़क में पहले ही बरसात में तालाबनुमा गड्ढे बन गए हैं।ज्ञात हो कि नगर से मुंगेली मार्ग पर करीब डेढ़ किलोमीटर पेट्रोल पंप तक तथा कवर्धा मार्ग पर हाफ नदी पुल तक करीब दो किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं होने के कारण हजारों की संख्या में गड्ढे हैं।जिसमें पैदल चलने की कल्पना ही नहीं कि जा सकती है।वहीं दो पहिया वाहन में स्लिप होकर गिरने का डर बना रहता है तथा चार पहिया वाहन गड्ढों में फंसकर खराब होने का डर बना रहता है।मुंगेली रोड में मैनपुरा हनुमान मंदिर,जैन राइसमिल, सहित पेट्रोल पंप तक बडे-बडे गड्ढे हैं।इसी तरह  कवर्धा मार्ग पर स्टेट बैंक,रौहा के पहले पेट्रोल पम्प के पास सड़क पर नाले जैसा पानी भरा रहता है।सड़क कम बरसात होने पर तालाब तथा ज्यादा पानी गिरने पर नाले जैसा दिखाई देता है।यह स्थिति पिछले दो वर्षों से बनी हुई है।इसके वावजूद प्रशासन ने सड़क निर्माण व मरम्मत नहीं करवाया है।ठंड व गर्मी में यहां के रहवासी धूल खाते है,वहीं बरसात में कीचड़ व गड्ढे से परेशान रहते हैं।नगर की पहचान इन गड्ढों से होती है।मुंगेली व कवर्धा से आने पर इन गड्ढों से पता चल जाता है कि पंडरिया पहुँच रहे हैं।
नगर के इन गड्ढों में सड़क तलाशनी पड़ती है।दरअसल मुंगेली से पोंडी तक नेशनल हाईवे 130 A का निर्माण कार्य चल रहा है।जो करीब पूर्णता की ओर है।जिसमें बाईपास सड़क बनने के कारण शहर के करीब तीन किलोमीटर मार्ग पर निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है।जिसके चलते नगर से गुजरने वाली इस तीन किलोमीटर सड़क का हाल बुरा है।मरम्मत नहीं होने के कारण इस तीन किलोमीटर सड़क का हाल बुरा है,जहां गड्ढों में प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है।इस संबंध में नेशनल हाईवे के एसडीओ संजय दिवाकर से बात की गई जिस पर उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत जरयरत के अनुसार किया जा रहा है।