डोंगरगढ़ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज में कमी तथा लोकल ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है जिसे लेकर विकास मंच ने सौंपा ज्ञापन


डोंगरगढ़।।बमलेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज तथा लोकल ट्रेनों को पुनः प्रारंभ किए जाने हेतु डोंगरगढ़ विकास मंच सांसद संतोष पांडेय को ज्ञापन सौंपेगा। डोंगरगढ़ विकास मंच के सचिव केके वर्मा ने बताया कि डोंगरगढ़ मे रेलवे स्टेशन का विकास तो भली भांति केंद्र सरकार ने सांसद संतोष पांडेय की मांग पर उचित ढंग से कराया है किंतु मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज में कमी तथा लोकल ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है जिसे लेकर विकास मंच ने नागरिकों के साथ मिलकर ज्ञापन तैयार किया है सांसद महोदय से चर्चा कर डोंगरगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग यहां के नागरिक करेंगे। वर्मा ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से ट्रेनों के विस्तार की मांग रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि डोंगरगढ़ में जितनी रेल सुविधा प्रदान की गई है उस अनुपात में ट्रेनों की सुविधा नगण्य है सुविधाओं का उपभोग व उपयोग करने हेतु यात्री संख्या में बढ़ोतरी आवश्यक है और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी ट्रेनों की संख्या बढ़ने से हो पाएगी खासकर पैसेंजर एवं लोकल ट्रेन जरूरी है। यह रेलवे स्टेशन रेलवे एवं राज्य सरकार दोनों के अभिलेख में टूरिस्ट प्लेस के रूप में दर्ज है। यहां यात्रियों को रेल सुविधा अधिक मिल सके इस हेतु डोंगरगढ़ विकास मंच के सुझाव ट्रेनों का विस्तार जिसमें रायपुर कोरबा रायपुर हंसदेव एक्सप्रेस चार दिन तथा {18251/18252} तीन दिन का डोंगरगढ़ तक विस्तार हेतु आपके द्वारा माननीय रेल मंत्री एवं महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को जून 2020 में पत्र भी लिखा जा चुका है। हंसदेव एक्सप्रेस दो रैक से संचालित है। एक रैक सप्ताह में चार दिन तथा दूसरी रैक सप्ताह में तीन दिन चलती है।

दोनों रैकों की देखरेख का काम दुर्ग में किया जाता है रायपुर से ट्रेन प्रारंभ करने के लिए रैक दुर्ग से रायपुर खाली भेजी जाती है। अतः ट्रेन को डोंगरगढ़ तक विस्तार आसानी से किया जा सकता है रायपुर में ट्रेन की बोगियों में मात्र पानी भरा जाता है और यह सुविधा डोंगरगढ़ में भी उपलब्ध है । इसी प्रकार जूनागढ़ रायपुर पैसेंजर 58208 का डोंगरगढ़ तक विस्तार क्वांर तथा चैत्र नवरात्रि के समय एक दो वर्ष पूर्व तक किया जाता रहा है यह ट्रेन डोंगरगढ़ से कोरबा के लिए शाम 4 बजे के करीब ट्रेन क्रमांक 58204 बनकर रवाना होती थी इस ट्रेन को नियमित किए जाने से उड़ीसा क्षेत्र के यात्रियों का सीधा संपर्क डोंगरगढ़ तीर्थ से हो जाएगा तथा डोंगरगढ़ क्षेत्र की जनता को कोरबा औद्योगिक क्षेत्र के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही ट्रेनों का स्टापेज में मां बमलेश्वरी के मेला पर्व पर समय-समय पर विभिन्न ट्रेनों का अस्थाई स्टापेज डोंगरगढ़ में दिया जा रहा था। जिसमें बिलासपुर चेन्नई बिलासपुर एक्सप्रेस, हटिया कुर्ला हटिया एक्सप्रेस, पुरी जोधपुर पुरी एक्सप्रेस, हावड़ा पोरबंदर हावड़ा एक्सप्रेस, दरभंगा सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस, बिलासपुर पुणे बिलासपुर एक्सप्रेस, पूरी सूरत पुरी एक्सप्रेस, पुरी कुर्ला पुरी एक्सप्रेस, हावड़ा कुर्ला हावड़ा समरसता एक्सप्रेस, बिलासपुर भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर बीकानेर बीकानेर एक्सप्रेस, रायपुर सिकंदराबाद रायपुर एक्सप्रेस, रक्सौल हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस उक्त समस्त ट्रेन साप्ताहिक,द्विसाप्ताहिक एवं सुपरफास्ट होने के कारण आम दर्शनार्थी इसका समुचित लाभ नहीं उठा पाए। ट्रेनों की घोषणा भी अल्प समय के पूर्व की जाती है। जिससे यात्रियों तक इसकी जानकारी नहीं हो पाती। यदि उक्त ट्रेनों का नियमित ठहराव दिया जाएगा तो निश्चित रूप से यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे।

संतरागाछी नांदेड़ एक्सप्रेस {12767 -12768} का डोंगरगढ़ स्टॉपेज जरूरी है डोंगरगढ़ में सिख समुदाय बहुतायात में है और नांदेड़ उनका तीर्थ स्थल है अतः सिख भाइयों को सुविधा प्रदान करने हेतु संतरागाछी नांदेड़ संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस का स्टापेज डोंगरगढ़ में किया जाना उचित होगा। शालीमार ओखा या बिलासपुर ओखा एक्सप्रेस के स्टॉपेज से डोंगरगढ़वासियों का सीधा संपर्क द्वारका तीर्थ से हो जाएगा जिससे दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। बंद की गई मेमू ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करना भी अत्यंत आवश्यक है पूर्व में रायपुर डोंगरगढ़ मेमू 68721, डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू 68723, गोंदिया रायपुर मेमू 68724, रायपुर डोंगरगढ़ मेमू 68729 और डोंगरगढ़ रायपुर मेमू 68730 का परिचालन रेलवे द्वारा नियमित किया जाता था किंतु बाद में बिना किसी नोटिफिकेशन के इन ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया आज भी रेलवे के टाइम टेबल की बुक एवं स्टेशन परिसर स्थित बुकिंग ऑफिस के बोर्ड में उक्त ट्रेनों का परिचालन दर्शाया जा रहा है जबकि उक्त ट्रेनों को मात्र बमलेश्वरी मेले के समय चलाया जा रहा है उक्त ट्रेनों से दैनिक यात्रियों व्यापारियों एवं सामान्य यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलती थी। अतः उक्त मेमू ट्रेनों को पुनः प्रारंभ किया जाए। इसी प्रकार डोंगरगढ़ से इतवारी के लिए दोपहर के समय अतिरिक्त मेमू ट्रेन भी चाहिए डोंगरगढ़ से इतवारी के लिए प्रातः 8 बजे के बाद शाम 4 तक कोई भी पैसेंजर मेमू ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है रेलवे द्वारा क्वांर नवरात्रि वर्ष 2019 में डोंगरगढ़ से इतवारी के बीच नई लोकल ट्रेन की सुविधा प्रदान की गई थी यह ट्रेन डोंगरगढ़ से दोपहर में 12.45 बजे छूटकर इतवारी शाम 7.45 बजे पहुंचती थी और इतवारी से रात्रि 8.10 बजे छूट कर रात्रि 1.30 बजे डोंगरगढ़ पहुंचती थी। यह ट्रेन पूर्णतया सफल रही और यात्रियों ने इसका भरपूर उपयोग किया और प्रशंसा भी की। इस ट्रेन को नियमित किए जाने हेतु रेलवे के स्थानीय अधिकारी और डोंगरगढ़ के सामाजिक संगठनों ने मांग की और लिखा पड़ी भी की गई। अतः ट्रेन पुनः प्रारंभ की जाए और नियमित परिचालन किया जाए।