तेज हवा तूफान से घर के छत और दिवाल उड़े, मेयार भी उड़ गया, फ्लेक्स उड़ कर सड़क पर गिर गए, कोई जन हानि नहीं, कई जगह पेड़ गिरे


पाटन। आज़ शाम को तेज आंधी तूफान से आज काफी तबाही का मंजर देखने को मिला। पाटन नगर में बड़े-बड़े फ्लेक्स लगे हुए हैं। हवा तूफान से फ्लेक्स फटकर सड़क पर गिर गया था तो वही पाटन के ग्रामीण क्षेत्रों में हवा तूफान के कारण कई घरों के छप्पर टीन सीट उड़ गए। वहीं एक व्यक्ति का छत पर परकोटा बनाए थे वह भी हवा में गिर गया। कई जगह पेड़ भी गिरने की खबर मिल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम को करीब 6:00 बजे के आसपास तेज हवा तूफान क्षेत्र में आई । वहीं हल्की बारिश भी हुई। हवा तूफान इतना तेज था कि ग्राम तेलीगुंडरा में रघुनाथ साहू के घर का छत पर बाउंड्री वॉल बनाए थे वह भी टूटकर नीचे गिर गया। इसके अलावा एक व्यक्ति के घर का मयार सहित टीन शेड जनपद सदस्य दिनेश साहू के घर में जा गिरा। जिस समय यह घटना हुई उसे समय घर पर कोई नहीं था इस कारण बड़ी घटना टल गई। वहीं अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पेड़ टूटने के भी खबर मिल रही है। हवा तूफान के कारण लंबे समय तक लाइट भी बंद रही।। खबर लिखे जाने तक लाइट नहीं आई थी। पाटन के आसपास ग्रामीण क्षेत्र में तेज हवा गर्जना के साथ बारिश होने से की कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली लेकिन बारिश बंद होने के बाद उमस से लोग परेशान रहे।

खतरनाक साबित हो रहा है बड़े बड़े होर्डिंग
पाटन नगर में कई जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं यह होर्डिंग अब खतरनाक साबित हो रहा है । बता दें कि पिछले दिनों भिलाई में हवा तूफान के कारण फ्लेक्स फट गया था जिसके कारण एक बाइक सवार घायल हो गया था। पाटन नगर में पिछले साल टेलीफोन आफिस के सामने लगे होर्डिंग का फ्लेक्स फटकर बिजली तार में चला गया था। इस कारण घंटो लाइट बंद था। आज भी एसबीआई बैंक के ऊपर लगे फ्लेक्स फटकार सड़क पर गिरा। लेकिन उस समय सड़क खाली था इस कारण कोई हादसा नहीं हुआ। अभी भी ऊपर फ्लेक्स फटकर हवा में लहरा रही है।