पाटन जनपद चुनाव: इस वजह से नहीं हो पा रहा भाजपा द्वारा जनपद पंचायत पाटन में क्षेत्र क्रमांक 12 से अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा

बलराम यादव
पाटन। जनपद पंचायत पाटन में केवल क्षेत्र क्रमांक 12 को छोड़ कर सभी में भाजपा ने अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, इस क्षेत्र में सेलूद, पतोरा, चुनकट्टा ये तीनों पंचायत आते है जिसमें आरक्षण अनुसूचित जाति (SC) महिला आया हुआ है, क्षेत्र के लोगों को बड़े दिनों से जनपद लिस्ट का इंतजार था लेकिन लिस्ट रोक देने से लोगो को फिर थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, दावेदारी करने वालों में किरण सोनवानी जो कि सेलूद से पंच है, यामिनी देवचरण कौशल सीनियर भाजपा कार्यकर्ता एवं वंदना डालेश्वर सोनवानी तीनों में से एक नाम पर सहमति बननी है, दावेदारों में वंदना सोनवानी की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है,सोनवानी दीपशिखा विद्यालय में वर्षों से शिक्षिका है और क्षेत्र के अधिकांश बच्चों एवं पलकों से उनका मिलना लगा रहता है साथ ही बिहान समूह की FLCRP रहते हुए तीनों पंचायत के सभी महिला समूहो के साथ मिल कर कार्य किया है पूर्व में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल के कार्यक्रम का संचालन भी चुकी है, साथ ही वे मध्य पाटन भाजयुमो उपाध्यक्ष शुभम सोनवानी की माता भी है, संगठन के सभी आयोजनों में कार्य करने एवं उनके सरल व्यवहार के चलते उनकी दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है, किरण सोनवानी भी पूर्व में क्षेत्र के हर भाजपा कार्यक्रमों में सम्मिलित थी एवं पंच होने के कारण वे भी इस रेस में लगी हुई है, साथ ही देवचरण कौशल सीनियर भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके है, 2020 में भी उन्होंने इस क्षेत्र से चुनाव लड़ा था सभी अनुभवों को देखते हुए यामिनी देवचरण कौशल के नाम पर भी चर्चा चल रही है, यही वजह है कि अब तक भाजपा जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 12 से प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पा रही|