सरपंच प्रत्याशी के पोस्टर पर गोबर फेंका, रात को गायब हो गए बैनर पोस्टर, पाटन ब्लॉक के इस गांव का मामला


पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम खमहरिया ड में सरपंच प्रत्याशी के पोस्ट पर किसी ने गोबर फेंक दिया है। वही बताया जा रहा है कि बीती रात को उसके बैनर पोस्टर को चोरी भी कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में चर्चा है कि यह आसामाजिक तत्वों की चाल होगी। ग्राम खम्हारिया ड मे नरेंद्र कुमार वर्मा सरपंच पद के लिए प्रत्याशी है। वह अपने चुनाव चिन्ह के साथ फोटो लगा करके बैनर पोस्टर बनवाए हैं। और गांव में गलियों में लगवाए हैं। वहीं उनके घर के पास ही लगे एक पोस्टर पर किसी अज्ञात तत्वों ने गोबर फेंक दिया है। साथ ही साथ उनके अन्य जगहों पर लगे बैनर पोस्टर को भी रातों-रात गायब कर दिया गया है। इसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों से है।