अंडा।। दुर्ग जिला अंतर्गत नगर निगम रिसाली के दशहरा मैदान में स्व.भरतलाल देशमुख स्मृति क्रीड़ा संस्था जिला दुर्ग द्वारा दुर्ग जिला कबड्डी प्रीमियर लीग (DJKPL) जूनियर बालक वर्ग का आयोजन 16 व 17 जून 2024 को रिसाली दशहरा मैदान में शुभारंभ हुआ जिसमें दुर्ग जिले के विकास खंड धमधा ,पाटन व दुर्ग के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के प्रतिभा को आगे बढ़ाने का मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।दुर्ग जिला से 400 बच्चों ने ट्रायल दिलाया था जिसमें 110 बच्चों का सिलेक्शन हुआ है जिसमें 10 टीम बनाया गया है। सभी चयनित खिलाड़ियों को
जिसमें उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन देवेंद्र देशमुख जनपद अध्यक्ष,श्रीमती शशि सिंह महापौर नगर निगम रिसाली केशव बंटी हरमुख उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल व दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ, डा,नीरज कुमार जैन BSP, झमित गायकवाड जी जनपद उपाध्यक्ष दुर्ग, समीर साहू पार्षद , ईश्वरी साहू, पार्षद रेखा देवी पार्षद जमुना ठाकुर पार्षद राजेश चटर्जी शिक्षक शिवराज शर्मा ,आदर्श कीड़ा मंडल अध्यक्ष, कल्पना स्वामी सहायक शिक्षा संचालक कीड़ा संभाग सुनील देशमुख शैलेश हरमुख ,अशोक सिंह ओम प्रकाश ओझा, आज का प्रथम मैच लक्षय मैदान के फाइटर व मनदेव के महाबली के बीच मैच हुआ जिसमें मंनदेव के महाबली 14 पाइंट विजेता रहा उसी प्रकार अतिथि मैच कबीर वॉरियर्स वर्सेस डी आर किंग्स के मध्य मैच हुआ जिसमें डी आर वॉर 7 विजेता रहा की थी मैच 36 फुट फाइटर व रिसाली रॉयल्स के मैच हुआ जिसमें 36 फोर्ट फाइटर विजेता 6 पाइंट रहा साथी जनपद के जवाब वर्सेस फ्लोटिंग का मैच हुआ जिसमें दो पॉइंट से जनपद के जवाब में जीता उसके तुरंत बाद लक्ष्य मैदान के फाइटर वर्सेस खुडुवा पैंथर में 17 पॉइंट से खुडुवा पैंथर विजय रहा और आज का छठवां मैच कबीर वॉरियर्स वर्सेस रिसाली टाइगर के बीच मैच हुआ जिसमें 9 पॉइंट से रिसाली रॉयल्स विजेता रहा, रिसाली रायल्स (नगर निगम रिसाली), जनपद के जांबाज (जनपद पंचायत दुर्ग), रिसाली टाइगर्स(सुनील देशमुख), लक्ष्य के लड़के(लक्ष्य मैदान अंडा), DR किंग्स(देशरत्न देवांगन D R एंटरप्राइजेज), 36फोर्ट फाइटर्स(केशव बंटी हरमुख/शैलेश हरमुख), कबीर वॉरियर्स (नमन मिष्ठान भंडार, गयानगर, दुर्ग), खुडूवा पैंथर्स(तोप सिंह, ठाकर फूल्स मोहंदीपाठ), फ्लोटिंग विंग्स(फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी), मनदेव के महाबली(अभिषेक चंद्राकर कोनारी, मयंक दुबे पुलगांव), टीम में शामिल किया गया है।इसमें प्रथम,द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को नगद,प्रतीक चिन्ह व व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही बेस्ट ऑलराउंडर, बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर को भी व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जायेगा। उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए स्माइल योगा दुर्ग, शिवा IAS एकेडमी, HG सिन्हा ब्रदर्स, केशव बंटी हरमुख, प्रदीप चंद्राकर, लोमस चंद्राकर, गौकरन साहू, देवनारायण दिल्लीवार, एकांत लाइब्रेरी दुर्ग, राजेंद्र साहू दुर्ग, दुर्ग जिला ग्रामीण कबड्डी संघ का विशेष सहयोग मिल रहा है। इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष नवीन देशमुख , भारत यादव ने दिया।

- June 17, 2024