पाटन। पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झीट में दुर्ग जिला स्तरीय भारोत्तोलन चयन प्रतियोगिता का आयोजन जय महावीर व्यायाम क्लब झीट के तत्वधान में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में सबजूनियर, जूनियर सीनियर बालक बालिका खिलाड़ियों को मौका ने भाग लिया। जिन्होंने अपना प्रदर्शन बहुत बढ़िया करके अपना स्थान चयन सूची में शामिल करवाया।
भारोत्तोलन चयन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के लिए दुर्ग लोक सभा क्षेत्र के लोक प्रिय सासंद मान. विजय बघेल जी के मुख्य अतिथ्य के रुप मे शामिल हुए ,जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर राम बाई सिन्हा जनपद अध्यक्ष,भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर , सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर जी के पावन आतिथ्य मे संपन्न हुआ इसी क्रम मे विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र सहित विनर शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच शशी कला सिन्हा,युवा मोर्चा महामंत्री राजू साहू,रवि सिंगौर,महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री साहू, पोषण वर्मा, लवकुश चंद्राकर, रविकांत कौशिक, हितेश पटेल, रमेश कौशिक, जीवन साहू, टीका राम साहू, जुड़वांन पटेल, ओमप्रकाश साहू, हेमंत कौशिक, बीरू सिंगौर, मेहत्रू यादव, खेमराज टंडन, कुलेश्वर सिंगौर सहित धर्मेन्द्र आदित्य सिन्हा, पोषण पटेल, सुरेश पटेल, कुमलेश सिन्हा, ओमप्रकाश सिन्हा, वीरसिंह खुटे इब्राहिम खान, जितेन्द्र ठाकुर, धर्मेन्द्र ठाकुर, बृजेश पटेल, प्रीतम सिन्हा, देवेन्द्र सिन्हा, टेमन साहू, कृष्णा पटेल दीपक साहू, कुंदन साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।